हरिद्वार। यूं तो बचपन से ही जिम जाकर बॉडी बनाने के सपने भारत में कई लोग देखते हैं लेकिन असली मुकाम तक पहुंचने में बहुत ही कम लोग सफल होते हैं।
कई वर्षों की कड़ी मेहनत और खून पसीना बहाने के बाद एक एथलीट बनकर तैयार होता है एक ऐसा ही चर्चित नाम है कपिल गुज्जर जिन्होंने भारत को गौरवान्वित करने के साथ-साथ, युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है।
आज जो युवा नशे और फोन की लत में डूबते जा रहे हैं, उनके लिए कपिल गुज्जर एक प्रेरणा का स्रोत हैं।
जिन्होंने भारत के लिए न सिर्फ मिस्टर एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया बल्कि मालदीव में हाल ही में आयोजित हुई मिस्टर एशिया मैन्स एथलेटिक्स फिजिक्स में भारत को सिल्वर मेडल जीता कर मालदीव की धरती पर भारत का डंका बजाने का काम किया।
आपको बता दें 19 जुलाई को मालदीव में आयोजित हुई स्टेशिया मेंस एथलेटिक फिजिक्स में जब भारत के लिए कपिल गुर्जर में सिल्वर मेडल जीता है जिसमें ईरान के खिलाड़ी को गोल्ड और थाईलैंड की खिलाड़ी को ब्रोंज मेडल मिला है।
मेडल जीतने के बाद जब 22 जुलाई को कपिल गुर्जर वतन वापस लौटे तो हरिद्वार में समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और ढोल नगाड़े के साथ फूल माला बनाकर उनको बधाई दी।
इस अवसर पर कपिल गुज्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका सपना तो गोल्ड मेडल जीतने का था और आज भी है और 1 दिन मैं भारत के लिए गोल्ड जरूर लेकर आऊंगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हमेशा नव युवकों के लिए एक ट्रेन और दोस्त के रूप में और सलाह कार के रूप में तैयार हूं जिस किसी को भी हरिद्वार उत्तराखंड से भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा हो वह मुझसे आकर एक बार जरूर मिले।
साथ ही उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इस खेल में सरकार द्वारा कोई भी मदद खिलाड़ी को नहीं दी जाती जबकि अन्य राज्यों के एथलीट को वहां की सरकार मदद कर रही हैं उन्होंने कहा कि मैं आज भी चाहता तो उत्तराखंड छोड़कर किसी अन्य राज्य से भारत के लिए बाहर जाकर खेल सकता था।
लेकिन मैंने हरिद्वार का नाम रोशन करने की पहले से ही ठान रखी थी और मैं भविष्य में भी हरिद्वार और उत्तराखंड का ही प्रतिनिधित्व करूंगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि दिसंबर में थाईलैंड में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी उनको कड़ी मेहनत करनी है और उनका सपना है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल जीता सके। इस अवसर पर उनके प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए।