ब्रेकिंग : बदरीनाथ हाइवे पर निर्माणाधीन पुल हादसे में कंपनी का एक अधिकारी और इंजीनियर गिरफ्तार

Listen to this article

बीते दिन नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलटने से हुई दुर्घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने आरसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास हुए हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अभी भी जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। और 6 लोग घायल हुए है। इस घटना के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मौके पर जाकर मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।

जहां बुधवार सांय लापरवाही बरतने पर आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा लिखा गया वहीं गुरुवार को पुलिस ने आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश, हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग और मुकेश गुप्ता पुत्र चंद्र सेन गुप्ता निवासी विकास नगर देहरादून हाल पता ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जिसके बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जांच में अन्य के नाम भी आएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

error: Content is protected !!