ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के लिए ऋषिकेश एम्स में निकलीं लगभग 500 भर्ती, जल्द करें आवेदन

Listen to this article

उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर, जहां उपनल ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के लिए आउट सोर्स के माध्यम से 500 सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर की नियुक्ति करेगा। ऋषिकेश एम्स में सुरक्षा सेवाएं देने के लिए उपनल को डीजीआर आधारित कांट्रेक्ट मिला है। 500 विभिन्न पदों में 50 महिला सुरक्षा गार्ड का चयन होकर ऋषिकेश एम्स को दिया जाएगा। डीजीएम कर्नल मनोज रावत (सेवानिवृत्त) ने बताया कि पूर्व सैनिकों से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों के चयन के लिए पहले आओ -पहले पाओ की नीति पर लागू किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई तक मांगे गए हैं।

वेतनमान :- सामान्य गार्ड को 23 हजार रुपये, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को 26 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि सुपरवाइजर को 27 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

error: Content is protected !!