हरिद्वार। हरिद्वार के दूधाधारी चौक स्थित अमर मुनि धाम में दिनांक 9 जुलाई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामतीर्थ मिशन के अध्यक्ष ललित मल्होत्रा ने की। आश्रम में कई दिन से चल रहे आयोजन का आज समापन हुआ जिसमें प्रातः सबसे पहले हवन पूजन और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ हुई।
जिसके बाद संतों को भी भोजन प्रसाद खिलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी रामतीर्थ मिशन के अध्यक्ष ललित मल्होत्रा ने कहा कि हमारी और अन्य लोगों की कई वर्षों से एक इच्छा थी की गंगा नगरी हरिद्वार में भी एक अमर मुनि धाम नाम से आश्रम होना चाहिए और स्वामी रामतीर्थ मिशन की एक शाखा यहां भी शुरू होनी चाहिए।
क्योंकि, दिल्ली, अमृतसर, अलीगढ़, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और देश के अन्य राज्यों में स्वामी रामतीर्थ मिशन की शाखा पहले से ही कार्य कर रही है और यह अपने आप में ही एक अद्भुत और प्रेरणादाई है। उन्होंने बताया कि जो मार्गदर्शन ब्रह्मलीन स्वामी अमर मुनि, स्वामी रामतीर्थ और ब्रह्मलीन स्वामी आचार्य किशोरदास महाराज ने हमें दिखाया था हम सभी लोग उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
आज अमर मुनि धाम में भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही ब्रह्मलीन स्वामी अमर मुनि को भी आज हम सब सच्ची श्रद्धांजली दे रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी रामतीर्थ मिशन देहरादून के प्रबंधक राजेश पेन्यूली ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी के साथ-साथ गंगा नगरी भी है और लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं साल भर में यहां पहुंचते हैं।
हरिद्वार में आज मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एक अपने आप में ही अविस्मरणीय पल है और 2 साल के बाद जिस तरह से इस साल कांवड़ मेला आयोजित होने जा रहा है अमर मुनि धाम कांवड़ियों की सेवा के लिए हमेशा खुला है और हम सब का दिल से उनका स्वागत करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थे लेकिन शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हुई निर्मम हत्या के कारण प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया गया था जिस कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
आपको बता दें कि 4 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा आश्रम का उद्घाटन किया गया था।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल विधानसभा मसूरी प्रभारी, मनजीत रावत निर्देशक कॉपरेटिव बैंक, नीरू मल्होत्रा, काका जी, अमरीश ओबरॉय, महंत स्वामी शिव चंद्र दास, लव मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।