ब्रेकिंग : हरिद्वार में वन तस्करों का बड़ा गिरोह गिरफ्तार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फैला था नेटवर्क

Listen to this article

हरीद्वार। उत्तराखंड में गत वर्षो में तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में वन तस्कर इतने सक्रिय हुए हैं कि, इस कारोबार के मोटे मुनाफे को देखते हुए उत्तराखंड में लगातार गिरफ्तारियां भी हो रही हैं। ऐसा ही मामला आज सामने आया जहां उत्तराखंड एसटीएफ और वन विभाग की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने चार कुख्यात वन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह चार कुख्यात वन तस्करों की गैंग बाघ की खाल की वन तस्करी करते था और आज काफी मशक्कत के बाद उत्तराखंड एसटीएफ और वन विभाग की टीम के हाथ यह गिरोह लगा है। गिरफ्तार वन तस्करों के पास से बाघ की खाल भी बरामद हुई है। दोनों टीमों ने हरिद्वार जिले के लक्सर वन प्रभाग क्षेत्र में ये संयुक्त कार्रवाई की है। वन तस्कर बिजनौर जिले से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हो रहे थे उसी समय गांव शेखपुरा के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया। हरिद्वार के डीएफओ दीपक कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि वन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से बाघ की खाल भी बरामद हुई है।

हालांकि बाघ की कितनी खाल बरामद हुई है इसके अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए तस्करों में यूपी और उत्तराखंड के सबसे कुख्यात वन तस्कर तोताराम का पुत्र हरद्वारी लाल भी शामिल है। फिलहाल एसटीएफ और वन विभाग की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!