ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की लेंगे समीक्षा बैठक

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं। सीएम धामी रुड़की के साथ-साथ हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। वह सीसीआर टावर में दोपहर 12:30 बजे अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें करोना काल के 2 साल बाद आयोजित हो रहे कांवड़ मेले के मुख्य बिंदु पर विचार विमर्श के साथ-साथ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। गौरतलब है कि कोरोना के कारण पिछले 2 साल कावड़ यात्रा रद्द हो गई थी। जो अब आयोजित हो रही है जिसमें लगभग 4 से 5 करोड़ कावड़ियों के आने की उम्मीद है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम कुछ इस तरह रहेगा :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट में साथी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की सीसीआर टावर मैं कावड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे। हरि टीवी ने आज सुबह ही जिलाधिकारी की कावड़ पार्टियों के निरीक्षण की खबर में बताया था कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार आ सकते हैं।

error: Content is protected !!