ब्रेकिंग : ट्रेन में लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का जीआरपी पुलिस ने किया भंडाफोड़

Listen to this article

देहरादून। थाना जीआरपी देहरादून एवम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेनो मे रेल यात्रियो के साथ जहरखुरानी की घटना करने वाले तीन शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करते हुय वादी के चोरी गये मोबाईल फोन व नशीला पदार्थ मिला माजा कोल्ड ड्रिक्स बरामद किया गया।

दिंनाक 13-5-22 को अलीम सिद्दकी पुत्र अली अहमद निवासी रामनगर खुर्द थाना फूलबेहड जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 द्वारा रेलवे स्टेशन देहरादून से ट्रेन स0 14266 एक्स0 के कोच स0 D-1 मे शाहजहाँपुर तक सफर के दौरान कोच मे पहले से बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी को माजा कोल्डड्रिक मे नशीली चीज मिलाकर पिलाकर बेहोश कर वादी का बैग जिसके अन्दर 500 रू नगद इस्तेमाली कपडे, मोबाईल फोन चोरी कर वादी के ए0टी0एम कार्ड से 7000 रू0 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना जी0आर0पी0 लखनऊ मे दिंनाक 14-5-22 को NILL/22 ,328/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। दिंनाक 16-6-22 को द्वारा उचित माध्यम एफ0आई0आर0 उपरोक्त थाना जी0आर0पी देहरादून मे मु0अ0स0 17 /2022 धारा- 328/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चूँकि अभियोग गंभीर पृवत्ति का है तथा रेलयात्रियो मे भी इस प्रकार के अपराधियो के प्रति भय व्याप्त था। जिस कारण अभियोग के अनावरण हेतु श्री ददन पाल (भा0पु0से0),वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय उत्तराखण्ड हरिद्वार के निर्देशानुसार एवं सुश्री अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, उत्तराखण्ड हरिद्वार महोदय के दिशा निर्देशन मे श्री त्रिवेंद्र सिंह राणा एसएचओ जीआरपी देहरादून के नेतृत्व मे संयुक्त रूप से रेलवे सुरक्षा बल एव राजकीय रेलवे पुलिस एंव साईबर सेल की अलग -अलग टीमो का गठन किया गया प्रत्येक टीम द्वारा अपने अच्छे अनुभव सर्विलाँस टीम की मदद से घटना मे संलिप्त अभियुक्तो की जानकारी की गई जिनके लोकेशन के आधार पर प्रभारी निरीक्षक RPF श्री जय सिंह व उ0नि0 अश्वनी कुमार एव आर0पी0एफ के उ0नि0 लवकुश कुमार की संयुक्त टीम ने दिंनाक 5-7-22 को अभियुक्त 1-रामभुजारथ पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम मोजा कामा टिकरी सलार पुखी थाना उजरी गँज थाना जिला गोण्डा उ0प्र0 को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार कर वादी के चोरी गये मोबाईल को अभियुक्त से बरामद किया गया जिसके द्वारा बताया की उसके दो अन्य साथी जो फिर से इस प्रकार की घटना करने गये है को तत्काल ट्रेस कर दिंनाक 6-7-22 को श्री त्रिवेन्द्र सिह राणा ए0एच0ओ0 मय हमराहीयान उ0नि0 बलवन्त सिंह पँवार की टीम द्वारा घटना मे संलिप्त सह अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी गाँव तकमीनग गँज कैवलापुर थाना तारून बाजार तहसील शिरापुर जिला फैजाबाद हाल आर0के0टूल बिहारी काँलोनी थाना मोतीनगर लुधियाना ,करिमन पुत्र छेदन निवासी रेहली गाँव थाना नवाबगँज जिला गौण्डा हाल मौहल्ला शान्ति नगर थाना शेरपुर जिला लुधियाना को रेलवे स्टेशन देहरादून जो की जहरखुरानी की घटना करने स्टेशन पर नशीली दवाई मिलाई कोल्डड्रिक लेकर आये थे के साथ गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया गया घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी पर रेलवे उच्चाधिकारीगणो,पुलिस के उच्चाधिकारीगणो, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियो, रेल यात्रियो एवम जनता के लोगो द्वारा जी0आर0पी0देहरादून पुलिस की काफी प्रशंसा की गई ।अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी से अवश्य ही इस प्रकार की घटनाओ मे कमी आयेगी ।

नाम पता अभियुक्तगण :-

1-रामभुजारथ पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम मोजा कामा टिकरी
सलार पुखी थाना उजरी गँज थाना जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष
2-अनूप कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी गाँव तकमीनग गँज
कैवलापुर थाना तारून बाजार तहसील शिरापुर जिला फैजाबाद
हाल आर0के0टूल बिहारी काँलोनी थाना मोतीनगर लुधियाना , उम्र 45 वर्ष
3-करिमन पुत्र छेदन निवासी रेहली गाँव थाना नवाबगँज जिला गौण्डा
हाल मौहल्ला शान्ति नगर थाना शेरपुर जिला लुधियाना उम्र 50 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण :-

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।बरामदगी विवरण
1- LG कम्पनी का मोबाईल फोन
2-benco, LAVA कम्पनी का मोबाईल फोन
3-एक मनिया कोल्ड ड्रिक की खुली हुई बोतल नशीली दवा मिली हुई

अभिगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी की टीम के सदस्यों के नाम :-
1-श्री टी0एस0राणा एस0एच0ओ0 जी0आर0पी0देहरादून
2-श्री जय सिंह प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल देहरादून
3-उ0नि0अश्वनी कुमार थाना जीआरपी देहरादून
4-उ0नि0 बलवन्त सिंह पँवार थाना जीआरपी देहरादून
5-उ0नि0 लवकुश कुमार रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद
6-कानि0 131 धर्मेन्द्र कुमार थाना जीआरपी देहरादून
7-कानि0 38 अनिल मतवाल थाना जीआरपी देहरादून
8-कानि0 137 संदीप बुडाकोटी थाना जीआरपी देहरादून
09-कानि0 48 मनोज लिंगवाल थाना जीआरपी देहरादून
10-कानि0 दिनेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद
11-कानि0 156 मनोज लिंगवाल एस0ओ0जी0 टीम जी0आर0पी0उत्तराखण्ड
12-कानि0 अमित कुमार एस0ओ0जी0 टीम जी0आर0पी0उत्तराखण्ड

अभियुक्तगणो के अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगणो से पूछताछ में पता चला कि यह तीनों अभियुक्त अक्सर रेलवे स्टेशनो पर आकर जनरल डिब्बो मे बैठने वाले जिनमे अधिकतर मध्यमवर्गीय किस्म के रेल यात्रियो व्यक्तियो को ढूढ़ते थे जो कि कम पढ़े लिखे एवं आसानी से उनकी बातो के झासे में आने वाले हो का चुनाव कर उसका पीछा कर उसी ट्रेन का टिकट लेकर दो साथी उसके अलग- बगल बैठकर तथा तीसरा बाहर स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठकर पुलिस कर्मियो व अन्य व्यक्तियो पर नजर रखता था तथा अन्दर बैठे उसके अन्य दो साथी उस व्यक्ति को झाँसे मे लेकर चुपचाप नशीली दवा मिली कोल्डड्रिक उसे पिला कर बेहोश कर यात्री का समान चोरी कर अन्य स्टेशनो पर उतर जाते थे। पीडित व्यक्ति को चार से पाँच घण्टे अचेत अवस्था मे रहता था और सम्बन्धित स्टेशन पर रेलवे कर्मी के चैक करने पर अचेत व्यक्ति को अस्पताल मे उपचार हेतू दाखिल कराया जाता था होश आने पर अपने साथ घटित घटना को बताता था तब मेडीकल उपरान्त मुकदमा लिखवाता था।

error: Content is protected !!