खुशखबरी : आईआईटी रुड़की में इन पदों पर निकली भर्ती, इतने हजार है सैलरी, जल्द करें आवेदन

Listen to this article

देहरादूनः  IIT Roorkee में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee) ने रजिस्ट्रार एवं मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती कर रही है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी रुड़की भर्ती 2022 (IIT Roorkee Recruitment 2022) से संबंधित अन्य सभी विवरण जैसे पात्रता, आयु सीमा, वेतन, आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आदि जानने के लिए पूरी डिटेल्स पढ़े…

ऐसे करें आवेदन

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा उप रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, चिकित्सा अधिकारी के 10 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://nonteaching.iitr.ernet.in/registerfac.aspx  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवदेन जमा करने की अंतिम तिथि  5 जुलाई 2022 है। सैलरी 85 हजार रुपए लगभग बताई जा रही है।

पद का नाम कुल पद
डेप्युटी रजिस्ट्रार 04-  (अनारक्षित 02, ओबीसी 02)
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 04- (अनारक्षित 02, EWS 01, SC 01)
जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी – 02 (अनारक्षित 02)

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

डेप्युटी रजिस्ट्रार : कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष के साथ एजीपी 6,000 या इससे अधिक में सहायक प्रोफेसर के रूप में नौ साल का अनुभव या अनुसंधान प्रतिष्ठान और / या उच्च शिक्षा के अन्य संस्थानों में तुलनीय अनुभव या सहायक रजिस्ट्रार या समकक्ष पद के रूप में पांच साल का प्रशासन अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार : यूजीसी पॉइंट स्केल में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या इसके समकक्ष के साथ एक अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए।

जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ मान्यता प्राप्त अस्पताल में कम से कम दो साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।

वेतन

विभिन्न पदों के लिए वेतन निम्नलिखित अनुसार दिया जाएगा

डेप्युटी रजिस्ट्रार – Pay Level 12
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – Pay Level 10
जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी – Pay Level 10

आवेदन के

लिए आयु सीमा

आयु की ऊपरी सीमा डेप्युटी रजिस्ट्रार के लिए 50 वर्ष तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार एवं जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालाँकि ऊपरी सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार (ओबीसी 3 वर्ष, एससी/एसटी 5 वर्ष तथा दिव्यांग 10 वर्ष)आरक्षण भी दिया जाएगा।

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए  रु। 500/- (अप्रतिदेय) आवेदन शुल्क है। एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार पर आधारित होगा।

error: Content is protected !!