हरिद्वार। ऋषिकेश रोड भूपतवाला स्थित श्री ललिताम्बा निकेतन आश्रम में आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन से पूर्व संत सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद महाराज ने और संचालन आश्रम के संस्थापक आचार्य जय राम महाराज द्वारा किया गया। संत सम्मेलन में सभी अखाड़ों के महन्त एवं महामंडलेश्वर उपस्थित थे। इनका स्वागत एवं धन्यवाद श्री ललिताम्बा निकेतन आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य श्री जय राम महाराज द्वारा किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में वयोवृद्ध युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज ने कहा के श्रीमद् भागवत कथा हमें अपने जीवन को धन्य और सफल बनाने की प्रेरणा देती है। श्रीमद् भागवत साथ ही साथ हम सभी को सनातन धर्म के संस्कार और उनको पालन करने के प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर महंत रघुवीर दास, महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी, महामंडलेश्वर प्रेमानंद सरस्वती, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, महंत सूरज दास आदि उपस्थित थे।