ब्रेकिंग : पंजाब से कार लूटकर भागे बदमाश हरिद्वार में गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल मार्गदर्शन में पंजाब से xuv कार लूट कर लाने वाले 2 बदमाशों को कोतवाली नगर पुलिस ने पंतद्रीप पार्किंग से दबोच लिया। दिनांक 22/05/22 को अंबाला पुलिस द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई की दिनांक 20/05/22 को वादी अरुण कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी शिमला मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19/05/22 को जब मैं चंडीगढ़ जा रहा था तब रास्ते में 4 लड़कों द्वारा कार को रोककर चाकू की नोक पर मुझसे कार लूट ली और फरार हो गए, लूटी हुई कार इस समय आपके ही क्षेत्र मैं है जिस पर मैं चौकी प्रभारी रोडिबेलवाला मय फोर्स के तत्काल पार्किंग मैं पहुंचा जहा लूटी हुई कार संख्या HP 07 D0937 खड़ी मिली। कार में ही कुछ व्यक्ति मौजूद मिले जिन्हे घेर घोटकर पकड़ा गया व पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त विकाश पुत्र मांगेराम निवासी मुनक करनाल, आशु पुत्र मांगे राम निवासी उपरोक्त द्वारा बताया कि उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ उक्त कार को चंडीगढ़ हाईवे पर एक व्यक्ति से लूटा है। पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने ले जाया जा रहा है ।

पुलिस टीम :-

निरीक्षक राकेंद्र कठैत
उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल
कॉन्स मुकेश चौहान
कांस् अरविंद नेगी
कांस् अनिल कंडारी
कांस शिवराज शर्मा

error: Content is protected !!