ब्रेकिंग : टिहरी झील में आया भयंकर तूफान, मची चीख पुकार

Listen to this article

टिहरी। उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है। प्रदेशभर से बारिश और तूफान के कहर बरपाने की खबरे आ रही है। यहां देहरादून में वाहन पर विशालकाय पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गए। तो वहीं टिहरी झील में भयानक तूफान की खबर है। बताया जा रहा है कि आंधी-तूफान के कारण झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गई। तो कई आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे मौके पर हड़ंकप मच गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी में सोमवार दोपहर के बाद करवट बदल ली। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हुई तो वहीं टिहरी झील में भयानक तूफान आया। बताया जा रहा है कि टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया है। तूफान के कारण नावें आपस में टकराई। जिससे कई नावों के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने नुकसान का जायजा लिया। हालांकि किसी भी पर्यटक एवं नाव संचालक के जान-माल के नुकसान की सूचना अभी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पहाड़ी जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी हुई। जिसके कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोमवार को सुबह से आसमान साफ रहा। तेज धूप के बीच उत्तरकाशी में गर्मी हावी रही, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को गर्मी से राहत मिली। पिथौरागढ़ में भी बारिश और तूफान ने काफी कहर बरपाया है।

error: Content is protected !!