ब्रेकिंग : हरिद्वार तहसील के लेखपाल को विजीलेंस ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, घर पर छानबीन जारी

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन पर हाल ही में विजिलेंस ने अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बिजली विभाग में खलबली मच गई थी। तो वहीं इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां हरिद्वार तहसील में तैनात एक लेखपाल को विजिलेंस की टीम ने रुड़की में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक लेखपाल हरिद्वार के अहमदपुर ग्रांट इलाके का काम देखता था। विजीलेंस की टीम ने रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित सैनीपुरम कॉलोनी निवासी लेखपाल नरेश सैनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। खबर है कि विजिलेंस की टीम लेखपाल को अपने साथ देहरादून लेकर चली गई है। वहीं, लेखपाल नरेश सैनी के घर पर विजिलेंस के कुछ कर्मचारी अभी भी छानबीन कर रहे हैं।

लेखपाल नरेश सैनी हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील में तैनात है, जो रुड़की की सैनीपुरम कॉलोनी में रहता है। जानकारी किे मुताबिक लेखपाल आज सुबह करीब 9 बजे के बीच किसी व्यक्ति से सड़क पर रिश्वत ले रहा था। तभी विजलेंस टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ देहरादून ले गई है। विजिलेंस के कुछ कर्मचारी अभी भी लेखपाल के घर में मौजूद हैं। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि लेखपाल किस व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था और कितने पैसों की रिश्वत ले रहा था। चंद दिनों पहले रुड़़की तहसील में विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था इसके बाद हरिद्वार में यह यह दूसरा मामला सामने आया है।

error: Content is protected !!