हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम में प्रस्तावित बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। भाजपा पार्षदों द्वारा किए गए हंगामे की वजह से अब पहले कार्यकारिण की बैठक होगी उसके बाद 5 मई को फिर से बोर्ड बैठक बुलाई गई है।
बोर्ड बैठक के शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि हरिद्वार नगर निगम में भाजपा पार्षदों की उपेक्षा की जा रही है। बोर्ड बैठक के एजेंडे में उनके प्रस्तावों को शामिल नहीं किया गया। मेयर और नगर निगम के अधिकारी बिना प्रस्तावों के बजट पास कराना चाहते है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेयर अनीता शर्मा ने भाजपा पार्षदों के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि नगर निगम की देनदारी कर्मचारियों के हित में बैठक होनी चाहिए थी लेकिन भाजपा पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया।