ब्रेकिंग : सेलाकुई में बंदूक की नोक पर हुई सुनार से लूट, तलाश में जुटी पुलिस

Listen to this article

देहरादून। देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जहां राजधानी देहरादून के सेलाकुई में शाम ढलते ही ज्वेलर्स की दुकान में लूट हो गई। यह लूट सेलाकुई के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है। डॉक्टर रहमानी के बगल में वेलकम ज्वेलर्स के नाम से मुस्तकीम की सुनार की दुकान है।

मिली जानकारी के अनुसार सुनार की दुकान में हुई लूट सवा 8 बजे के लगभग हुई। बताया जा रहा है कि 2 लोग ज्वेलर्स की दुकान में घुसे। जहाँ उन्होंने मुस्तकीम के बच्चे को पकड़ा और मुस्तकीम पर पिस्टल की बट से वार किया। इस दौरान लूट के इराद से आए दो लोगों ने सुनार की दुकान की तिजोरी साफ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!