ब्रेकिंग : हरीश रावत की सीट पर इस प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती

Listen to this article

लालकुआं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्र में निकाली गई रैली के बाद निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई तथा चक्कर आकर अचानक बेहोश हो गई। उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था लिहाजा सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में संध्या डालाकोटी ने भी जनसंपर्क के साथ ही क्षेत्र में रैली निकाली उसके उपरांत अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

संध्या डालाकोटी के पारिवारिक सदस्य ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए बृजलाल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल व संध्या डालाकोटी आवास में उनके समर्थकों का भारी तांता लगना शुरू हो चुका है।

error: Content is protected !!