ब्रेकिंग : दोनों ब्रह्मचारीयों की हुई मुलाकात, क्या बन गई बात?

Listen to this article

हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन एवं वर्तमान में प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने भीमगोड़ा स्थित जयराम आश्रम पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचरी से मुलाकात की।

टिकट घोषित होने से पहले ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को टिकट देने की मांग कर रहे थे और इधर से सतपाल ब्रह्मचारी और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा भी टिकट की मांग कर रहे थे। हालांकि हाईकमान ने पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी पर भरोसा जताया और किसी के बीच सतपाल ब्रह्मचारी भी एक-एक करके सभी दावेदारों और हरिद्वार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं इसी कड़ी में वह आज जयराम आश्रम पहुंचे और 2017 में विधायक का चुनाव लड़े ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से उन्होंने मुलाकात की, हालांकि मुलाकात सकारात्मक रही।

अब देखना यह होगा कि हरिद्वार में कांग्रेस एक होकर 20 साल से विधायक मदन कौशिक का किला भेदने में कामयाब होती है या एक बार फिर मदन कौशिक अपनी राजनीति से पूरी कांग्रेस को धराशाई कर देते हैं।

error: Content is protected !!