ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ जा रही एस्कॉर्ट कार पलटी

Listen to this article

डीडीहाट। उत्तराखंड में आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बात पहाड़ों की करें तो यहां की सर्द हवाओं, हिमपात के साथ ही पाला भी कभी-कभी जान का दुश्मन बन रहा है। ऐसे ही गत रात्रि कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ एस्कॉर्ट में जा रहे पुलिस कर्मियों का वाहन पाले में रपटकर सड़क पर ही पलट गया।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात बिशन सिंह चुफाल का काफिला डीडीहाट से पिथौरागढ़ जा रहा था इस दौरान ही रास्ते में पाले के कारण कार फिसल कर पलट गई। जिससे उसमें सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। हालांकि गनीमत यह रही कि सभी लोग इस दुर्घटना में सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान उक्त वाहन लोहे की रैलिंग से नहीं टकराता तो खाई में गिर सकता था और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की कार भी पौड़ी में पाले में रपट गई थी। जिससे वे घायल हो गए थे।

error: Content is protected !!