कुंभ मेला क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

Listen to this article

हरिद्वार 15 सितंबर 2025। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील हरिद्वार एवं पुलिस विभाग के सयुक्त तत्वधान में कुंभ मेल क्षेत्र लालजीवाला में किए गए अतिक्रमण को आज हटाया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि कुंभ मेला क्षेत्र में 200 झुग्गियां एवं झोपड़ियां बनाई गई थी, जिन्हें हटने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 20 दिन पूर्व नोटिस निर्गत किया गया था, किंतु उनके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, जिस अतिक्रमण को आज उनके एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस नेगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र लालजीवाला में लगी अवैध झुग्गियां एवं झोपड़ियां को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।