ऋषिकेश में दोस्तों के साथ गंगा नहाने आया बीटेक का छात्र डूबा, परिवार में शोक

Listen to this article

ऋषिकेश 9 फरवरी 2024। ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गंगा में स्नान के दौरान एक बीटेक का छात्र डूब गया। थाना लक्ष्मण झूला कि सूचना पर मस्तराम घाट पर कोई युवक नहाने के दौरान डूब गया, SDRF डीप डाइविंग टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच कर सर्चिंग की गई। एक सब टीम घटना स्थल के लिए तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण के रवाना हुई, मौके पर थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि 4 दोस्त गाजियाबाद ABES कॉलेज से जो कि B.Tech द्वितीय वर्ष के छात्र थे और ऋषिकेश घूमने आए थे चारों दोस्त नदी में नहा रहे थे, नदी में स्नान के दौरान वैभव शर्मा S/O हेमंत शर्मा R/O उम्र 20 वर्ष बड़ौत UP का पैर फिसल गया और डूब गया। साथ आए युवकों की निशानदेही पर टीम के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा 30 मिनट तक 20- 25 feet तक डाइविंग कर गहन सर्च किया गया और उक्त युवक को रिकवर कर लिया गया, थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

SDRF team

SI पंकज सिंह खरोला
Hc अर्जुन सिंह पंवार, ओमप्रकाश
CT मनमोहन, सुमित

error: Content is protected !!