पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित हुई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील को सीएएस ने खारिज कर दिया है। यानी विनेश फोगाट को अब संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा, जिसकी उन्होंने मांग की थी। इसी के साथ ओलंपिक में भारत के एक सिल्वर पांच ब्रांज समेत 6 पदक ही रहेंगे। करोड़ों लोगों को उम्मीद थी, कि खेल पंचाट विनेश फोगाट की अपील पर भारत के पक्ष में फैसला सुनाएगी। आपको बता दे की पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती में विनेश फोगाट ने जापान के नंबर वन रेसलर याया सुसुकी को अंतिम क्षणों में हराकर इतिहास रस दिया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी यूक्रेन और क्यूबा की रेसलर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन अगले दिन फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा मिला था। जिसके बाद उन्हें ओलंपिक फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया था। वहीं विनेश फौगाट ने इस फैसले को लेकर असंतोष जताया था और वह इस मामले को लेकर खेल पंचाट में गई थी। खेल पंचाट यानी सीएएस ने भी दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 14 अगस्त यानी बुधवार को यह फैसला सुना दिया है कि विनेश फोगाट को संयुक्त रूप से सिल्वर पदक नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खेल पंचाट ने विनेश फोगाट से तीन सवाल पूछे थे की “क्या आपको यह जानकारी नहीं थी कि आपका वजन अगले दिन भी किया जाएगा?” दूसरा की “क्या आपको लगता है कि क्यूबा की रेसलर आपके साथ अपना पदक शेयर करना चाहेंगी”? तीसरा “आपका फैसला सार्वजनिक रूप से सुनाया जाए या सिर्फ आपको बताया जाए?” वही खेल पंचाट के इस सवालों का विनेश फोगाट के वकील तथा आईओए ने भी अपनी तरफ से संतोषजनक जवाब दिया था। लेकिन स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इस फैसले ने करोड़ों लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। करोड़ों भारतीयों को उम्मीद थी की, विनेश फोगाट फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड जिताएंगी और अब इसी के साथ विवादों में रहा पेरिस ओलंपिक में भारत 6 पदक के साथ सूची में 72वें नंबर पर ही बना रहेगा।
क्या थी आम लोगों की राय!
आम जनमानस में इस बात की खास चर्चा हो रही थी कि विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले तक अपनी रेसलिंग अंडरवेट, यानी नियमों के तहत ही लड़ी है और जीता है। इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल तो दिया ही जाना चाहिए। वहीं सीएएस ने रूल बुक के मुताबिक अपना फैसला सुनाया है। नियम यह कहते हैं कि यदि रेसलिंग के दोनों दिन वजन के दौरान खिलाड़ी का वजन 1 ग्राम भी ज्यादा पाया जाता है, तो उसको खेली गई सभी फाइट और अगली क्वालीफाई फाइट से डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा।
विनेश ने पूरी रात की थी वजन घटाने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट ने फाइनल से पहले पूरी रात अपना वजन घटाने के लिए साइकलिंग, रोपिंग यहां तक की उन्होंने अपना खून भी निकलवाया था। लेकिन इतनी कोशिश के बाद भी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वजन के दौरान उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकाला जिस कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर किया था संन्यास का ऐलान
करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को लेकर पेरिस पहुंची, विनेश फोगाट को जब उनके डिसक्वालीफिकेशन की जानकारी मिली थी। तो वह पूरी तरीके से टूट चूंकि थी, उन्होंने अपने किसी भी करीबी से अब तक बात नहीं की है और वह इतना आहत है कि उन्होंने अपने संन्यास के फैसले की सूचना भी सोशल मीडिया पर डाल दी थी। वहीं भारत में मौजूद उनके समर्थक और खेल प्रेमियों ने उनके संन्यास के फैसले पर उनसे एक बार दोबारा पुनर्विचार, करने की मांग की है और 2028 ओलंपिक में खेलने और गोल्ड जितने का आग्रह किया है।