हरिद्वार 2 फरवरी 2024। SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग -अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 05 घोड़ों को सीज किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
सीज वाहनों का विवरण
1-वाहन संख्या एचआर58सी9544 (घोड़ा) वाहन
2- वाहन संख्या एच0आर0 58सी-5352 (घोड़ा 22 टायरा)
3-वाहन संख्या एच0आर0 38एसी 9494 (घोड़ा 22 टायरा)
4-वाहन संख्या यूके 08सीबी 4553 (घोड़ा 18 टायरा )
5- वाहन संख्या एच0आर0 58एसी9090 (घोड़ा 22 टायरा)
पुलिस टीम
1-लोकपाल परमार-प्रभारी चौकी सुल्तानपुर
2-नरेन्द्र सिह प्रभारी चौकी भिक्कमपुर
3-हे0कानि0 खजान सिह
4-कानि0 अनुप पोखरियाल
5-कानि0 इन्दर सिह
6-कानि0 अरुण नेगी