देहरादून से आई टीम ने हरिद्वार में शराब के ठेके पर की छापेमारी, बिना होलोग्राम के पकड़ी गई 55 पेटी, ठेका सील

Listen to this article

हरिद्वार 20 नवंबर 2023। रविवार को हरिद्वार में देहरादून मुख्यालय से पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने रोशनाबाद स्थित अंग्रेजी ठेके पर छापेमारी की, जिसमें बिना होलोग्राम के बेची जा रही लगभग 55 पेटी अंग्रेजी शराब को टीम ने पकड़ लिया और ठेके को सील कर दिया। वही इस कार्रवाई से हरिद्वार में तैनात विभागीय टीम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिर देहरादून से आई टीम को इस मामले में सूचना मिल गई तो फिर हरिद्वार में तैनात टीम को इसकी भनक क्यों नहीं लगी‌। बताया जा रहा है कि आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक ज्योति वर्मा, आबकारी निरीक्षक संजय रावत एवम राजस्व विभाग से तहसीलदार रेखा आर्य के द्वारा रोशनाबाद स्थित विदेशी मदिरा की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान में उत्तराखंड राज्य में बिक्री हेतु अधिकृत बिना होलोग्राम लगी 55 पेटी इंपोर्टेड विदेशी शराब रखी पाई गई। वही दुकान को आबकारी आयुक्त एवम जिला अधिकारी के आदेश पर अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।

error: Content is protected !!