घाट पर बैठे प्रेमी जोड़े के साथ लाठी-डण्डो से मारपीट कर की थी लूटपाट, नशे का शौक बना कारण, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 19 नवंबर 2023। दिनांक 14-11-23 को थाना श्यामपुर, चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर प्रेमी युगल से लाठी-डण्डो से मारपीट कर 70,000/ रूपये, मोबाईल, पैन कार्ड व आधार कार्ड लूटने सम्बन्धित प्रकरण में पुलिस टीम ने तीसरे अभियुक्त को दबोचने में सफलता हासिल की।

इससे पूर्व पुलिस टीम ने 02 अभियुक्तों को दबोचकर ₹65000/- नगदी बरामद की थी। फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने अभियुक्त को चण्ड़ी भवन तिराहे के पास से दबोचते हुए उसके कब्जे से कुल ₹5000/- नगदी, वादी का मोबाईल फोन व आधार कार्ड बरामद किया।

नाम अभियुक्त-

1. रोहित पुत्र सतीश निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार

बरामद माल :-

कुल 5000/- रु

वादी का मोबाईल फोन 1+ 11 आर

वादी का आधार कार्ड

पुलिस टीम –

1 उ0नि0 अशोक रावत प्रभारी चौकी चण्डीघाट

2 का0 1522 अनिल रावत

error: Content is protected !!