देहरादून 15 नवंबर 2023। दीपावाली की सुबह से उत्तरकाशी की रोड टनल में फंसे मजदूरों को आज चार दिन हो गए हैं और लगातार प्रयासों के बाद भी अब तक मजदूर बाहर नहीं निकल सके हैं।
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एवं 40 ज़िंदगियों को बचाने के इस ऑपरेशन में अब वायु सेवा भी उतर गई है। और ऑगर ड्रिलिंग मशीन लेकर वायु सेना के C130J विमान चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में दीपावली की सुबह लगभग 9:00 बजे टनल में काम कर रहे 40 मजदूर पहाड़ से मलबा आने के कारण अंदर फस गए थे। जिसमें तत्काल एक्शन लेते हुए मजदूरों को बचाने की कवायद शुरू की गई थी। लेकिन लगभग अब 4 दिन बीत जाने के बाद भी ऑपरेशन कठिन परिस्थितियों के कारण पूरा नहीं किया जा सका है और अब राहत एवं बचाव के लिए हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पहुंच गई हैं, जिन्हें जोड़ा जा रहा है।
ड्रिलिंग के कार्य में और तेजी लाने के लिए ज्यादा मशीन मंगवाई गई है तथा यह भी बताया जा रहा है कि नॉर्वे और थाईलैंड के इंजीनियरों से भी मदद ली जा रही है। शीघ्र ही ड्रिलिंग का कार्य भी जोरों शोरों से शुरू हो जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी लोगों से संयम और विश्वास बनाये रखने की अपील कि जा रही है। शीघ्र ही सभी श्रमिकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
बताया यह भी जा रहा है कि 2019 में शुरू हुई टनल निर्माण के दौरान रहे पूर्व महाप्रबंधक एवं सेना में करनाल संदीप पाटिल को दोबारा बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन की अहम जिम्मेदारी दी गई है।