हरिद्वार 2 अक्टूबर 2023। हरिद्वार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हे एआरटीओ एवं दरोगा के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक और देश गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है, तो वही हरिद्वार में सरकारी विभाग में बैठे कर्मचारी जिस तरह से एक दूसरे का सम्मान कर रहे हैं, इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला सोमवार यानी आज का हे जब एआरटीओ कार्यलय में एआरटीओ रत्नाकर सिंह अपने ही विभाग के दरोगा को धक्के दे कर गाली-गलौच करते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ कर्मचारी बीच बचाव का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह लगातार दरोगा के साथ बदतमीजी और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक किसी के द्वारा कोई भी शिकायत नहीं की गई है और मामले को चुपचाप दबाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि वीडियो वायरल हो चुका है और अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर दोनों के बीच यह विवाद क्यों हुआ?