सड़क पर ई रिक्शा दौड़ा रहे नाबालिगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, लापरवाही का जिम्मेदार कौन!

Listen to this article

हरिद्वार 25 सितंबर 2023। हरिद्वार की जनता यूं तो कई वर्षों से ई रिक्शा की बढ़ती संख्या से जूझ रही है। ई रिक्शा चालको द्वारा यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार, बद्तमीजी एवं लड़ाई झगड़े के कई वीडियो समय समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। इतना ही नहीं सीजन के समय ई रिक्शा चालक ओवरलोड करके तेज रफ्तार में ई रिक्शा चलाते हुए नजर आते हैं एवं रात के समय बैटरी बचाने के लिए ई-रिक्शा की लाइट तक बंद रहती हैं।

सोमवार को हरिद्वार के मुखिया गली स्थित सड़क पर ई रिक्शा चला रहे नाबालिक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और नाबालिक से पूछने पर उसने बताया कि उसके पापा ने उसे ई रिक्शा दिया है। तो वहीं अब वीडियो सामने आने के बाद गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है या फिर आरटीओ विभाग? जो हरिद्वार में नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इतना ही नहीं हरिद्वार में कई जगह महिलाओं को भी ई-रिक्शा चलाते हुए देखा गया है हालांकि वहां पुरुष हो या स्त्री कोई भी चला सकता है। लेकिन क्या सड़क पर दौड़ रहे इन अनियंत्रित वाहनों के चालको के पास लाइसेंस है या नहीं यह जांच का विषय है। समय-समय पर हरिद्वार के कई स्थानीय लोग इनकी जांच की मांग उठने आ रहे हैं लेकिन सख्त तौर पर इनकी जांच और जांच के बाद कार्रवाई कब होगी, यह किसी को नहीं पता। अगर ऐसे ई रिक्शा चालकों से जो अवैध रूप से चल रहे हैं उनके द्वारा यदि कोई घटना घटित होती है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी एक बड़ा सवाल है!

error: Content is protected !!