सप्लाई होने से पहले ही पुलिस ने अवैध नशे की खेप को पकड़ा, उत्तराखंड और यूपी में होना था सप्लाई, तीन गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 10 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस काम करती हुई नजर आ रही हैं। दिनांक 09-09-23 की रात्रि को कलियर क्षेत्र में अस्पताल के पास इमली रोड कलियर पर चेकिंग के दौरान इमली रोड की तरफ से आ रही एक स्कूटी रंग सफेद एक्टिवा को रोकने का प्रयास किया।

चैकिंग होती देख भागने का प्रयास कर रहे तीनों स्कूटी सवार युवकों को घेर-घोट कर पकड़ लिया। स्कूटी चालक के पैरों के बीच रखी पेटी को चेक करने पर 36 पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट के अंदर 100 एमजी 2ml के 100 इंजेक्शन बरामद हुए। बरामद कुल 3600 इंजेक्शन पर TRAMADOL HYDROCHLORIDE INJECTION IP TRAMAKIN 100MG/2ML अंकित है जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।

नियमानुसार तीनों अभियुक्तो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त उक्त इंजेक्शन की पेटी को कलियर निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाए हैं। अभियुक्त उक्त इंजेक्शन मंगलोर, रुड़की व सहारनपुर आदि क्षेत्र में नशा करने वाले लड़कों को बेचते थे। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कलियर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

1. अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुरद जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

2-फेहरिस अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोहलपुर थाना कलियर

3-नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर

बरामदगी

1- गत्ते की पेटी में 3600 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नशीले इंजेक्शन

2- एक सफेद रंग की स्कूटी बिना नंबर

पुलिस टीम

1- थाना अध्यक्ष जहांगीर अली

2- उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी

3-हेड कांस्टेबल अलियास अली

4- हेड कांस्टेबल जमशेद अली

5- हेड कांस्टेबल भीमदत्त शर्मा

6-हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी

7-हेड कांस्टेबल जयप्रकाश

error: Content is protected !!