बीटेक का नवाब घाटों से करता था मोबाइल चोरी, 10 लाख के एप्पल व अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल बरामद

Listen to this article

हरिद्वार 15 जून 2023। दिनांक 14 जून 2023 को सुखधाम दादू बाग कनखल निवास शिवांश माहेश्वरी द्वारा थाना कनखल में आकर सूचना दी गई कि, प्रेम नगर आश्रम पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी व उसके दोस्त की स्कूटी से मोबाइल चोरी कर लिए थे। सूचना पर तुरंत मुवमेंट दिखाते हुए घटनास्थल के नजदीक मौजूद सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।

पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह B.S.M. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है। और वर्तमान में कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रह रहा है। घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर आरोपी युवक द्वारा मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा गया और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी के कुल 22 मोबाइल, 06 चाबियां, 16 सिम कार्ड व 03 मेमोरी कार्ड बरामद किए गए।

बरामद माल-

1- एप्पल, वीवो, redme, Oppo, oneplus के कुल 22 मोबाइल फोन

2- स्कूटी की 06 मास्टर चाबियां,

3- 16 सिम कार्ड व 03 मेमोरी कार्ड

अभियुक्त का विवरण-

नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर, थाना वजीरगंज, लखनऊ, उ0प्र0

पुलिस टीम-

(1) SI भजराम चौहान

(2) SI कमलकांत रतूड़ी

(3) C. गोपाल सिंह (सीपीयू)

(4) C. प्रदीप सिंह (सीपीयू)

(5) C. अरविंद नौटियाल (थाना कनखल)

(6) C. जसवीर (थाना कनखल)

error: Content is protected !!