2022 से लेकर 2023 में उत्तराखंड में सामने आए पेपर लीक मामलों ने जाम बेरोजगारों के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। तो वही इसमें पूर्व में कई गिरफ्तारियां भी हुई। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैले इस मकड़जाल को सुलझाने में एसटीएफ के हाथ कामयाबी भी लगी। तो वहीं अब इस मामले में ईडी की भी एंट्री होती नजर आ रही है। पूर्व में गिरफ्तार हुए पेपर लीक मास्टरमाइंड केंद्रपाल के बिजनौर स्थित धामपुर के ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम ने केंद्रपाल के घरवा बैंक के खातों की तलाशी ली है। वही बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने केंद्रपाल की पत्नी से पूछताछ की है और बैंक खातों की जानकारी ली है। पेपर लीक का मास्टरमाइंड केंद्रपाल फिलहाल देहरादून जेल में बंद है।