हरिद्वार में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, विरोध कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज

Listen to this article

 

हरिद्वार 12 जून 2023। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लैंड जिहाद पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में आज हरिद्वार के बहादराबाद स्थित नहर पटरी मार्ग पर सैय्यद बाबा रोशन अलीशाह मजार पर प्रशासन की टीम ने कार्यवाही कर ध्वस्त कर दिया।

सोमवार को एसडीएम सदर पूरन सिंह राणा और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में मजार को बुलडोजर द्वारा हटा दिया गया।

आपको बता दें कि इससे पूर्व मजार पर नोटिस चस्पा कर अभिलेख मांगे गए थे। तो वहीं आज कार्रवाई के दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ युवकों पर पुलिस द्वारा हल्का लाठीचार्ज भी किया गया।

वही कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!