अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के व्यापारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, ना देने पर दी जान से मारने की धमकी, कप्तान के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 11 मार्च 2023। उत्तराखंड में क्राइम की घटनाओं के साथ-साथ उत्तराखंड के बड़े उद्योगपति और व्यापारियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला भी अब शुरू हो चुका है। इसमें अब बात उत्तराखंड या यूपी से जुड़े गैंगस्टर की नहीं बल्कि अब यह बात अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर के नामों से भी जुड़ने लगी है। हाल ही में हरिद्वार के कनखल के एक व्यापारी से रोशनाबाद जेल में बंद गैंगस्टर राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसमें ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था जो बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो में घूमता था। तो वहीं अब एक और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। उत्तरी हरिद्वार के व्यापारी से पंजाबी युवा गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या के मुख्य आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन करके 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जेल के अंदर से ही अपना नेटवर्क चला रहा है।

आपको बता दें कि उत्तरी हरिद्वार स्थित प्रमुख व्यापारी संतोष पेरीवाल (हार्डवेयर व्यापारी) को वीरवार की शाम लगभग 6:00 बजे एक फोन आया। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए सोमवार तक ₹20 लाख की रंगदारी देने को कहा गया। जिसके बाद व्यापारी पर लगातार फोन आए लेकिन उन्होंने नहीं उठाए। तो उनको उसके बाद मैसेज में जान से मारने की धमकी देकर सोमवार तक पैसे देने को कहा गया। जिसके बाद व्यापारी काफी डर गया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह को दी है। जिसमें अब एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है और इसकी जांच प्रभारी खड़खड़ी चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार को बनाया गया है। जिसमें पुलिस ने मामले को गंभीर देखते हुए जांच भी शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में क्राइम से जुड़ी घटनाएं लगातार कैसे बढ़ रही हैं? और अब तो यह मामला हरिद्वार के व्यापारियों तक आ पहुंचा है। इस घटना के सामने आने के बाद हरिद्वार के कई व्यापारियों के हाथ पर फूल गए हैं और डर का माहौल भी पैदा होता जा रहा है। क्योंकि हाल ही में कनखल के एक व्यापारी से सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी और चंद दिनों में यह दूसरा मामला सामने आया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और आखिर रंगदारी मांगने वाले तक कानून के हाथ पहुंच पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

error: Content is protected !!