नशे के आदि पड़ोसी ने नाबालिग के साथ मिलकर किया लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 5 जनवरी 2023। थाना रायपुर पर पवन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी आदर्श कालोनी, नेहरूग्राम, थाना रायपुर, देहरादून द्वारा स्वयं के घर से दि0 25.12.2022 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर आलमारी में रखी सोने व चांदी की लाखों रूपये की कीमती ज्वैलरी व रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर मुकदमा 02/2023 धारा 380/457 दर्ज किया गया।

उच्चाधिकारी गणों के आदेश- निर्देश व टीम गठन 

उपरोक्त घटना व मुकदमा दर्ज होने पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तुरन्त उच्चाधिकारीगणों को सूचना दी गयी। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-

गठित टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोग के अनावरण हेतु निम्न कार्यवाही की गयी ।

1- घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।

2- चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।

3- मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया।

4- थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गया ।

5- पूर्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार नशा करने वालों के तैयार किये गये डोजियरों का पुनः अवलोकन कर नशा करने वालों से गहनता से पूछताछ की गयी।

थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमें मे चोरी हुए माल की बरामदगी एंव अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू उच्चस्तरीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए स्थानीय मुखबिर को नियुक्त किया गया तथा घटना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई। घटनास्थल वादी का मकान गली के अन्तिम छोर पर होने के कारण घटनास्थल पर आने का केवल एक ही मार्ग था एवं घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण व वादी व गवाहों के बयानों के आधार पर घटना किसी परिचित/आस-पास के व्यक्ति द्वारा किये जाने का शक पुलिस टीम को हुआ, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की जीरोइंग करते हुए घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लगभग 20 मकानों को चिन्हित कर उनमें रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कर संदिग्धों को चिन्हित किया गया तथा उनके आपराधिक इतिहास एवं उनके विगत एक हफ्ते की मुवमेन्ट की जानकारी की गयी तो दो व्यक्तियो की गतिविधिया संदिग्ध पाई गई। जिस पर उच्चाधिकारी- गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशो में कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र से प्राप्त जानकारी व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एक अभियुक्त को दिनांक 03.01.2023 को रूद्र लोक कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामन्जय के कब्जे व उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये शतप्रतिशत 3,00000/- कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 1,54000/-रूपये उसके द्वारा आदर्श कालोनी के पीछे छुपाकर रखे जंगल की झाड़ियों से बरामद किये गये।

पूछताछ का विवरण –

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि मेरे पिताजी आटो चलाते है तथा हम लोग दो बहन, एक भाई है, मैं कक्षा 9 तक पढ़ा हूँ तथा आजकल घर पर खाली हूँ। मेरा दोस्त नाबालिक, जो कि हमारे घर के पास ही रहता है, हम दोनों नशा करते है। नशे के आदि होने के कारण छोटी-मोटी चोरी करता रहता हूँ। हमारे पड़ोस में रहने वाले पवन सिंह दिनांक 25/12/22 को अपने घर नजीबाबाद परिवार सहित गये हुए थे। जिसकी जानकारी होने पर मैंने अपने मित्र के साथ, जो नाबालिग है, उक्त घर में चोरी की योजना बनायी और दिनांक 26/12/22 की रात को हम दोनों ने देखा कि उनके घर के गेट पर ताला लगा हुआ है, हम होनों रात में उनके घर की दीवार कुदकर अन्दर घर में घुसे और दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखे आलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर तथा 1,56000/- रूपये चुरा लिये थे, जिनमें से कुछ रूपये खर्च कर लिये थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

1- राम संजय कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी आदर्श कालोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर, देहरादून

नाम पता वाछिंत अभियुक्त :-

1- एक विधि विवादित किशोर

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-

1- एक जोडी झुमके पीली धातु

2- दो जोडी टाप्स पीली धातु

3- एक जोडी बाली पीली धातु

4- एक जोडी टाप्स पीली धातु

5- दो रिंग पीली धातु

6- एक चैन पैडिंल वाला पीली धातु

7- एक मंगल सूत्र पीली धातु

8- एक माग टीका पीली धातु

9- एक नथ पीली धातु

10- दो जोडी पायल सफेद धातु

11- पांच छोटी पायल सफेद धातु

12- एक कमरबन्द सैट सफेद धातु

13- एक हार सफेद धातु

14- दो अंगुठी सफेद धातु

15- दो जोडी कडे सफेद धातु

16- एक जोडी फुलबन्द सफेद धातु

17- एक जोडी हस्तबन्द सफेद धातु

18- एक चैन सफेद धातु

19- चार जोडी बिछुवे सफेद धातु

20- एक सिक्का सफेद धातु

21- एक हार सफेद धातु

22- 1,54000/-रूपये (एक लाख चव्वन हजार रूपये)

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी :-

1- सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून

2- अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी देहरादून

पुलिस टीम :-

टीम प्रभारी –थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना रायपुर देहरादून ।

टीम प्रथम- (सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन)

1-वरि0उ0नि0 आशीष रावत

2-का0 653 दीपप्रकाश

3-का0 84 सौरभ वालिया

टीम द्धितीय -(पुराने चोरों का सत्यापन/कालोनी में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन)

1-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी

2-का0 1210 दीपक कुमार

3-का0 1731 हेमराज सिंह

टीम तृतीय–(नशा करने वालों के प्रोफाइल तैयार कर सत्यापन/पूछताछ करना)

1- उ0नि0 रमन बिष्ट

2- का0 1745 सन्तोष

3- का0 233 किशनपाल

error: Content is protected !!