ब्रेकिंग : अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश के 52 थाने और 19 चौकियों में खत्म की गई राजस्व पुलिस व्यवस्था, नियमित पुलिस व्यवस्था को किया गया लागू

Listen to this article

देहरादून 2 जनवरी 2023। सितंबर 2022 में हुए अंकिता हत्याकांड ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया था। तो वही उत्तराखंड के हजारों गांवों में लागू होने वाली राजस्व पुलिस व्यवस्था पर भी बड़े गंभीर सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद तत्काल उत्तराखंड के हजारों गांव में राजस्व पुलिस की कानून व्यवस्था को खत्म कर नियमित पुलिस व्यवस्था लागू करने की मांग बड़ी तेजी से उठ रही थी।

जिसपर आज की बड़ी खबर आ रही है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कतिपय भागों में विद्यमान राजस्व पुलिस व्यवस्था को नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत लाये जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण के अन्तर्गत 52 थाने एवं 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमा विस्तार करते हुए कुल 1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है। उक्त 1800 गांवों में पुलिस व्यवस्था स्थापित होने से अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों में कमी आयेगी।

इस सम्बन्ध में द्वितीय चरण में 06 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है। नये थाने चौकियों के गठन के अन्तर्गत लगभग 1444 राजस्व ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर ली जायेगी।

error: Content is protected !!