हरिद्वार 30 नवंबर 2022। हिमाचल चुनाव में मतदान समाप्त होने के बाद अब गुजरात चुनाव में नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं।
गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। गुजरात में मतदान 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होगा, जिनके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ग्रह क्षेत्र गुजरात में चुनाव हो तो आखिर देश के नेता कैसे नहीं पहुंचेंगे।
विभिन्न राज्यों से रोजाना गुजरात में नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार से भी युवा भाजपा नेता और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रोहन सहगल भी गुजरात पहुंचे।
और उन्होंने एक जमीनी कार्यकर्ता की तरह गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के लिए और बड़ी जीत दिलाने के लिए काम किया।
गुजरात के राजकोट विधानसभा क्षेत्र में रोहन सहगल ने चाहे सपा हो या बाइक रैली सभी में अपना योगदान दिया और हरी टीवी से खास बातचीत में उन्होंने बड़ा दावा किया कि वह इससे पूर्व हिमाचल में चुनाव प्रचार करके आए हैं और वहां के प्रभारी भी थे।
तो वहीं अब वह गुजरात में है, उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और एक बार फिर जनता भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आदर्श नेता साबित कर देगी।
बरहाल पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को यानी कल होने जा रहा है तो वही दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और जब 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे तो यह सबके सामने होगा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी का जादू अभी भी सिर चढ़कर बोल रहा है या महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरा विपक्ष जनता के बीच पैठ बनाने में कितना कामयाब हुआ।