ब्रेकिंग : इधर 74 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर विदेश उड़े कैबिनेट मंत्री, तो उधर सीएम धामी ने 24 घंटे के अंदर लगाई रोक

Listen to this article

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा भर्तियों से जुड़े विवादों से अभी बुरी तरह घिरे हुए हैं और अब शहरी विकास विभाग में 12 अधिशासी अधिकारियों समेत रातों रात कर दिए गए 74 तबादलों के उनके फैसले से पूरे प्रदेश में खलबली मचने से पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी तबादला लिस्ट ही तत्काल रोक दी। एक तरफ तबादला आदेश जारी हुए, दूसरी तरफ हाथों हाथ सीएम के निर्देश पर लिस्ट को निरस्त करने के आदेश जारी हो गए। ये भी संभावना जतलाई जा रही है कि इस मामले में सीएम के गुस्से का शिकार कोई न कोई जरूर बन सकता है।

सूत्रों के मुताबिक कल देर रात शासन के अफसरों को ऋषिकेश बुला के मंत्री ने फाइल में दस्तखत कर बिना देरी किए आदेश जारी करने के आदेश जारी कर खुद आज ACS आनंदबर्द्धन और डायरेक्टर नवनीत पांडे के साथ जर्मनी की उड़ान दिल्ली से पकड़ ली। सीएम पुष्कर को जब इतनी भारी तादाद में हुए तबादलों की भनक लगी तो वह बहुत नाराज हुए बताए जाते हैं।

उन्होंने तत्काल CS डॉ सुखबीर सिंह संधु-ACS राधा रतूड़ी और प्रभारी शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी से रिपोर्ट तलब की। तबादलों की पुष्टि होने के बाद पुष्कर ने पूरी लिस्ट ही रोक देने के आदेश दिए। दोपहर बाद आदेश जारी हो गए। सूत्रों के मुताबिक तबादलों की जद में कई अधीक्षक-इंस्पेक्टर और तमाम छोटे-बड़े कर्मचाई आए थे। तबादला आदेश भले आज रविवार को जारी हुआ लेकिन संबन्धित अफसरों कर्मचारियों को देर रात ही सूचना दे दी गई थी। इससे महकमे में जबर्दस्त खलबली का आलम रहा।

तबादलों के विवादित हो जाने और सरकार पर एक और आरोप लगने की आशंका देखते हुए सीएम ने ये सख्त कदम उठा के बाकी मंत्रियों को भी साफ संदेश दे दिया कि वे स्वतंत्र ढंग से काम करने का मायना मनमाने फैसले करने की खुली छूट न समझे। फिलहाल शासन ने अगले आदेश तक के लिए तबादलों को रोक दिया है। पुष्कर के इस फैसले से मंत्रियों और नौकशाही में जबर्दस्त खलबली और खौफ पसर गया है।

error: Content is protected !!