एचईसी कालेज के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता की उत्तीर्ण, श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में मिला गोल्ड मैडल

Listen to this article

हरिद्वार 28 फरवरी 2024। स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स (एस0सी0जी0जे0), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता में एच० ई० सी० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संस्थान के निदेशक विकास गुप्ता ने बताया कि संस्थान के छात्र खुशी वालिया, कृष गोस्वामी, निषा कुमारी, प्रित कुमार, उमंग गर्ग, कनिका जुनेजा, अनुज गौसाई, अभिषेक गर्ग, मनसा त्यागी, हर्ष चैहान तथा दिव्यांशु इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता मे उत्तीर्ण हुए।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमेन संदीप चैधरी ने इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्रों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि हम पुरजोर मेहनत व परीक्षा द्वारा राष्ट्रीय स्तर की तैयारी करेगे तथा उत्तीर्ण होगें।

एचईसी के छात्रों को मिला गोल्ड मैडल

बीते बुधवार को एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के दो छात्रों ने श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षान्त समारोह-2024 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। पं0 ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में आयोजित दीक्षान्त समारोह में महामहीम राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन.के. जोशी के द्वारा छात्रों को गोल्ड मैडल एवं उपाधि प्रदान की गयी। बीएससी (माईक्रोबायोलाॅजी) की छात्रा नन्दिनी शर्मा एव बीएससी (बायोटैक्नोलाॅजी) के छात्र पृथ्वी सिंह ने अपने पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय टाॅप करते हुये यह सम्मान प्राप्त किया।

समारोह में विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नन्दिनी एवं पृथ्वी ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर एचईसी, विश्वविद्यालय एवं हरिद्वार का नाम रोशन किया है। एचईसी प्रबन्धन ने छात्र एवं छात्रा के अविभावको को बधाई दी।

error: Content is protected !!