ब्रेकिंग : उत्तराखंड में ब्लाक प्रमुखों को प्रतिमाह तेल भरवाने के मिलेंगे इतने हजार रुपए

Listen to this article

उत्तराखंड में जहां एक और मंत्री सांसद और विधायक को तमाम सरकारी सुविधाएं मिलती हैं तो वहीं अब ब्लॉक प्रमुखों के लिए भी एक बड़ा ऐलान हुआ है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज(पंचायती राज मंत्री) ने निर्देश जारी करते हुए ब्लाक प्रमुखों के प्रतिमाह तेल भरवाने के लिए ₹10000 देने की घोषणा की है। इस संबंध में उत्तराखंड पंचायतीराज निदेशालय के निदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किया है। पंचायतीराज के निदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाल ही में पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से प्रमुख संगठन के द्वारा मुलाकात की गई थी, जिसमे महाराज के समक्ष कई मांगे रखी गई थी।

जिसमें से कई वर्षों से एक मांग थी कि प्रमुखों के वाहन के लिए पेट्रोल या डीजल की व्यवस्था की जाए। जिस पर पंचायतीराज मंत्री ने अमल करते हुए शीघ्र ही सचिव पंचायतीराज व निदेशक पंचायतीराज को आदेशित किया गया, कि वे शीघ्र उचित करवाई की जाए। वहीं सभी प्रमुखगणों के वाहन में तेल के लिए प्रतिमाह 10000 (दस हजार) रुपये की व्यवस्था के लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

error: Content is protected !!