ब्रेकिंग : उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी हलचल, हरक सिंह रावत के घर लगा नेताओं का जमावड़ा

Listen to this article

उत्तराखंड में राजनीति का ऊंट किस और बैठेगा यह कोई नहीं जानता। आज सुबह प्रदेश में कांग्रेस के तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ी और दोपहर में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा तो वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा नाम कहे जाने वाले और ताकतवर मंत्री रह चुके हरक सिंह रावत के आवास पर एकाएक बड़े कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है हरक सिंह रावत के घर जाने वालों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष वह प्रदेश अध्यक्ष रह चुके प्रीतम सिंह उप नेता सदन भुवन चंद कापड़ी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा भी शामिल है।

एकाएक इन बड़े नेताओ के हरक सिंह रावत के आवास पहुंचने की वजह साफ नहीं हो पा रही हे।इसके अलावा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और राजकुमार भी हरक के घर में मौजूद हैं।

error: Content is protected !!