हरिद्वार। आज दिनांक 07-07-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम को जनपद देहरादून में पतारस्सी सुरागरस्सी करने के दौरान मुखबिर खास द्वारा नेपाली फार्म रायवाला पर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति पहाड़ से वाहन संख्या UK 04 CA 5793 टाटा 1109 से भैंसवंशी पशु को बर्बरता एवं क्रूरता पूर्वक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भर कर ला रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा नेपाली फॉर्म पर ही आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी तो कुछ समय बाद उपरोक्त नंबर का एक वाहन ऋषिकेश से आता दिखाई दिया जिस को रोककर देखा तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने अपने नाम से आलीशान पुत्र रईस अहमद व फुरकान पुत्र इस्लाम निवासीगण पिरान कलियर, थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया तथा बताया कि सर हम लोग पहाड़ से 17 भैंस वंसीय पशुओं को लेकर कलियर जा रहे हैं। उक्त 17 भैंसों की बकरा ईद पर कुर्बानी दी जानी है। वाहन के पीछे जाकर देखा तो वाहन में कई काले रंग के भैंस वंशी पशु के सींग, गर्दन एवं पैरों में रस्सी बांधकर ठूस-ठूस कर बर्बरता/ क्रूरता पूर्वक भरे हुए हैं जिनको गिना गया तो छोटे बड़े कुल 17 भैंसवंसीय पशु पाए गए।
मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर उक्त सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। तत्पश्चात उक्त 17 भैंसवंसीय पशुओं को स्थानीय नागरिक शौकत अली पुत्र अली हुसैन निवासी गुज्जर डेरा , गोरी प्लॉट, रायवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून को सुपुर्द किए गए हिदायत दी गई कि माननीय न्यायालय के तलब करने पर उक्त भैंसवंसीय पशुओं को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें एवं समस्त पशुओं की देखरेख करें। तत्पश्चात वाहन उपरोक्त को कब्जे लेकर उक्त दोनों अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना रायवाला पर उक्त वाहन में 17 भैंसवंसीय पशुओ को बर्बरता/ क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरने की जुर्म धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
1 – 17 जिंदा भैंसवंसीय पशु।
2 – एक टाटा 1109 UK 04 CA 5793
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1. आलीशान पुत्र रईस अहमद।
2. फरमान पुत्र इस्लाम निवासीगण पिरान कलियर, थाना कलियर जनपद हरिद्वार
गोवंश पुलिस टीम का विवरण :-
1:- उ0नि0 आशीष कुमार ।
2:- का0 प्रवीण खत्री।
3:- का0 योगेश।
4:- का0 राजेंद्र।