हरिद्वार। हरिद्वार में आज उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड के कार्यालय पर परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार का विदाई समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें सहारनपुर एवं अन्य यूनिट के अधिकारियों ने हरिद्वार पहुंचकर परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सतीश कुमार ने पिछले 36 सालों में उत्तर प्रदेश सेतु निगम को जिस तरह से नए आयाम पर लेकर गए हैं वह अपने आप में एक उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि सतीश कुमार ने 1986 में गाजियाबाद से अपनी सेवा प्रदान करना शुरू की थी और अपने कार्यकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के साथ-साथ उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में बड़ी बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर पूरा किया, वह सराहनीय और प्रेरणादाई है।
2010 हरिद्वार महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया था
और साथ ही 2019 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार को सम्मानित भी किया था।
परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार ने हरिद्वार 1998 महाकुंभ, 2004 हरिद्वार अर्ध कुंभ, 2010 हरिद्वार महाकुंभ, 2016 हरिद्वार अर्ध कुंभ, 2019 इलाहाबाद महाकुंभ में सराहनीय कार्य किए हैं।
इस अवसर पर इंजीनियर पीके राठी, रिटायर्ड इंजीनियर श्याम बहादुर, इंजीनियर विजय सिंह, इंजीनियर ओपीराम, रिटायर्ड इंजीनियर के० आर० सुदन, इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, रिटायर्ड इंजीनियर जगदीश आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।