देहरादून। उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है चाहे साइबर क्राइम की बात करें या अन्य क्राइम की। दिन प्रतिदिन नई-नई घटनाएं उत्तराखंड में सामने आ रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की किसी ने ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाया था तो उसके बाद एक सुरक्षा से संबंधित पत्र भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए थे और चंद दिनों पहले हरिद्वार के एडिशनल जज को साइबर अपराधियों ने डेढ़ लाख का चूना लगा दिया था।
अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति अपने आप को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का मीडिया सलाहकार बताकर घूम रहा है। मामला संज्ञान में आते ही रितु खंडूरी एक्शन में आई और उन्होंने तत्काल ऐसे किसी भी मीडिया सलाहकार को बनाने से इंकार कर दिया और उनके द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है :-
देहरादून जिला अधिकारी की बनाई फर्जी आईडी
देहरादून। आज कल सोशल मीडिया पर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर ठग अब किसी की भी फर्जी आईडी बनाने में माहिर हो गए हैं। वहीं इस बार शातिर ठगों ने देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की फर्जी आईडी बनाकर अब लोगों को मैसेज कर रहे हैं।
इस मामले में जिलाधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।
जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि किसी व्यक्ति के द्वारा डीएम देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार की फोटो को लगा कर एक फर्जी आईडी संचालित की जा रही है। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को दी गयी है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी देहरादून के नाम से फेक आईडी से चैट करता है, तो तत्काल थाने अथवा साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।
पिछले कुछ समय से देखा रहा जा रहा है कि साइबर अपराधी बहुत ही शातिराना अंदाज से बड़े लोगों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। लेकिन इस बार तो ठगों ने जिलाधिकारी देहरादून की फर्जी आईडी बना डाली है।