ब्रेकिंग : हरिद्वार में गंगा में नहा रहे पांच लड़के डूबे, दो कि मौत, तीन की बची जान

Listen to this article

रुड़की- रुड़की गंग नहर में नहाते समय पांच युवक अचानक लापता हो गए, इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही जल पुलिस और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची जल पुलिस ने तीन युवकों को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दो युवक पानी के तेज बहाव में लापता हो गए। जिनमें से एक युवक का शव पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाल लिया है जबकि दूसरे युवक की तलाश सरगर्मी से जारी है।

बताया जा रहा है कि भगवानपुर के चोली और खुबबनपुर गांव निवासी पांच दोस्त भीषण गर्मी में नहाने के लिए रुड़की गंग नहर में पहुंचे थे। जैसे ही वह सोलानी पार्क के पास पहुंचे तो उन्होंने गंग नहर में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते पांचो पानी में बहने लगे। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस के गोताखोरों ने किसी तरह से तीन युवकों को तो गंग नहर से बाहर सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दो युवक पानी के तेज बहाव में लापता हो गए। जिनमें रुपेश निवासी शाहपुर और सागर निवासी चोली शामिल है।

जबकि राहुल, अजय और बादल को जल पुलिस के गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल जल पुलिस से गोताखोर सागर की गंग नहर में तलाश करने में जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!