ब्रेकिंग : खनन माफियाओं ने ट्रेक्टर ट्रोली से एसडीएम की कार को मारी टक्कर

Listen to this article

खटीमा। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि अवैध रूप से मिट्टी का खनन ले जा रहे माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से एसडीएम (SDM) की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में एसडीएम (SDM) व उनके कर्मचारी बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार खटीमा एसडीएम (SDM) रविंद्र बिष्ट की गाड़ी खटीमा पीलीभीत मार्ग से जमौर खुदागंज चौराहे पर जैसी ही पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज खनन माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन पर जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि इस टक्कर में गनीमत रही कि एसडीएम (SDM) व उनके कर्मचारी बाल-बाल बच गए।

एसडीएम (SDM) खटीमा रविंद्र बिष्ट की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने वहां से भागने की कौशिश की तभी इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधी एसडीएम (SDM) खटीमा रविंद्र बिष्ट की गाड़ी से जा भिड़ी। इस घटना में एसडीएम (SDM) खटीमा रविंद्र बिष्ट के साथ कार में बैठे उनके कर्मचारी भी बाल-बाल बच गए।

इस घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गए। वहीं, मामले की जानकारी मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस चौकी में ले आई। एसडीएम (SDM) ने साफ किया है कि खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!