हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजय सैनी का जनसंपर्क अभियान जारी है, जिसमें पिछले दो दिनों में उन्होंने विकासपुरी दिल्ली से विधायक महिंदर यादव, उत्तराखंड प्रवक्ता प्रभारी हेमा भंडारी और अपने समर्थको के साथ हरिद्वार के अम्बेडकरनगर, शास्त्रीनगर, कोटरावान, गाँधी मार्किट, राजनगर, गोल गुरुद्वारा, जगदीशनगर और हज़ारीबाग में घर घर जाकर प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होंने ललतारौ पुल स्थित सुदर्शन आश्रम में महंत रघुवीर दास जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ में शिशु पाल नेगी, सतेंद्र, दयाराम, शिवकुमार, रेखा, पवन, सचिन, अक्षय, सुनील और विशाल आदि मौजूद रहें।
तो वहीं अगले दिन आम आदमी पार्टी के हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजय सैनी ने विकासपुरी दिल्ली से विधायक महिंदर यादव, उत्तराखंड प्रवक्ता प्रभारी हेमा भंडारी और अपने समर्थको के साथ हरिद्वार के रामदेव की पुलिया से नहर के किनारे सर्वप्रिय विहार के आसपास की कॉलोनियों, बूढ़ी माता, गणेश पुरम, गुरबख्श विहार, सन्देश नगर, लाल मंदिर के आसपास घर घर जाकर प्रचार किया।
साथ में विशाल , सचिन , दयाराम, गौरव , हेमलता , अक्षय, सुनील और राकेश आदि मौजूद रहें।