हरिद्वार। हरिद्वार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां पर धर्म संसद मामले में दूसरी गिरफ्तारी भी हो गई है जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यती नरसिंहानंद गिरी को हरिद्वार पुलिस ने सर्वानंद घाट से गिरफ्तार कर लिया है और कोतवाली ले गई है।
ज्ञात हो कि हरिद्वार में 17 18 और 19 दिसंबर को धर्म संसद का आयोजन हुआ था जिसमें उनके ऊपर हेट स्पीच करने के आरोप भी लगे थे और जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से हाल ही में जवाब भी मांगा था और पुलिस को फटकार भी लगाई थी जिसमें पुलिस ने वसीम रिजवी को हाल ही के दिनों में नासन बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।
जिसके विरोध में यति नरसिंहानंद गिरी और कुछ संत अन्न जल त्याग कर उपवास पर बैठ गए थे। जिसके बाद आज हरिद्वार में धारा 144 लगने के बाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया है। और वसीम रिजवी कि इस मामले में पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
हालांकि आज सर्वानंद घाट पर संतों ने पहुंचकर यति नरसिंहानंद गिरि को नींबू पानी पिलाकर उनका जल सत्याग्रह तुड़वाया था लेकिन उनका अन्न सत्याग्रह अनशन जारी था और शाभंवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज ने कहा था कि कल 16 जनवरी को हरिद्वार में संत प्रतिकार सभा यहीं सर्वानंद घाट पर करेंगे।