हरिद्वार में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने चेन्नई हेलीकॉप्टर क्रैश के मृतकों की आत्मा शांति के लिए करवाई अरदास

Listen to this article
हरिद्वार। ललतारो पुल स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने कन्नूर तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए जनरल विपिन सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 12 सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए गुरुद्वारे के पदाधिकारियों द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति हेतु अरदास की गई।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समूचा देश इस घटना से स्तब्ध है। जनरल विपिन रावत देश के सच्चे सपूत थे। उन्होंने सेना के उच्चतम पद में रहते हुए उत्तराखंड का मान और गौरव बढ़ाया था। आज समूचा भारत उनकी आकस्मिक मौत से आहत है। देश में सेना के इतिहास में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा।
मृतकों की आत्मा की शांति हेतु ज्ञानी प्रसाद सिंह, परमजीत द्वारा अरदास की गई। प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राम सिंह, श्याम सिंह, प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव हरमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष हरदीप सिंह, महेंद्र सिंह चावला तथा सतनाम सिंह भाटिया आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!