कुंती नमन कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन, छात्रों को प्रदान की गई डिग्रियां

Listen to this article

रविवार, 21 दिसंबर 2025। रविवार को हरिद्वार के कुंती नमन कॉलेज में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्याथियों का तिलक लगाकर उनके स्वागत एवं अभिनंदन के साथ किया गया। इसके पश्चात संस्थान के प्रबंध निदेशक सुनील सैनी, वित्तीय अधिकारी अल्का सैनी, निदेशक आर.के. जोशी, कार्यकारी निदेशक पारस सैनी, प्रशासन निदेशक राघवी अदलखा, सैनी. फार्मेसी विभाग की प्राचार्या ऋषिका चौहान, परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र में कार्यकारी निदेशक पारस सैनी ने अपने प्रेरेणादायक उद्बोधन के माध्यम से समारोह की औपचारिक शुरुआत की।

इसके उपरांत प्राचार्या ऋषिका चौहान ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात निदेशक द्वारा अभिभावकों को सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी दिखाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में खुशी एवं कशिश द्वारा उत्तराखंड के लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गईं। इसके पश्चात विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा पर आधारित “जर्नी ब्लेसिंग्स” नामक वीडियो प्रस्तुति प्रदर्शित की गई।

दीक्षांत समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी डिग्रियाँ प्रदान की गईं। डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हर्षित, मोहम्मद हरीश, शिखा सैनी, अरमान अली, निखिल पाल, रचना खु्ुर, मधु देवी, प्रियंशी राठी, मनीषा, वैभव गुप्ता, सुधांशु. अयान शाह, समीर एवं पूजा उपाध्याय शामिल रहे।

कायक्रम का समापन सामूहिक रूप से वंदेमातरम् के गायन तथा प्रबंध निदेशक सुनील सैनी के संबोधन के साथ हुआ। प्रबंध निदेशक सुनील सैनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन संघर्षों से भरा हुआ होता है, यह जीवन आपको अध्ययन के साथ-साथ समाज के अन्य तौर तरीके के बारे में भी जानने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए आज के बदलते युग में हमें हर उसे पहलू पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे भारत को विश्व गुरु बनाया जा सके।

इस अवसर पर फार्मेंसी विभाग की डीन दीपिका वत्स, व्याख्याता विशाखा कर्णवाल, प्रशासनिक विभाग से रिचा पाल, जूही रस्तोगी, राशि, पुष्पेंद्र चौहान, त्रिदेव कुमार, ज्योति तथा विद्यार्थियों में आदित्य, हिमांशु खुशी, कशिश, लुबाना, प्रतिमा सहित अन्य सदस्य उपास्थत रहे।