हरिद्वार से बाइक चुराकर भेजते थे नेपाल, गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Listen to this article

Case No 01-

शिवालिक नगर से अज्ञात चोर ने पल्सर मोटर साइकिल चोरी कर ली। वाहन स्वामी प्रिन्स चौहान की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 18.11.2025 को मु0अ0सं0 459/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।

Case No 02-

बैरियर नं0 6 के पास से शिकायतकर्ता अजय सिंह अधिकारी की पल्सर मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में दिनांक 20.11.2025 को मु0अ0सं0 462/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।

Case No 03-

मुबारिक अली निवासी महदूदपुर पिरान कलियर की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर+ को अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर-4 पीठ बाजार से चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में दिनांक 21.11.2025 को मु0अ0सं0 465/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

लगातार एक के बाद एक दोपहिया वाहनों की चोरी होने की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ी नाराजगी दिखाते हुए इस सिलसिले पर लगाम लगाने एवं इन वारदातों को अंजाम दे रहे तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए टीम गठित करते हुए सीआईयू हरिद्वार को टैक्निकल सपोर्ट एवं फैक्टर लीड देने के निर्देश दिए।

गठित टीम ने सभी संबंधित घटनास्थलों का मौका मुआयना करते हुए वारदाते के दौरान घटित संदिग्ध गतिविधियों का ग्राफ तैयार किया व आसपास रह रहे/ काम कर रहे लोगों से पूछताछ करते हुए महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए। पुलिस टीमो द्वारा टीम ने सी0आई0यू0 का सपोर्ट लेकर जनपद एवं जनपद से बाहर भी दबिशें देकर वाहन चोरो की तलाश शुरु की।

लगातार प्रयासों के पश्चात कल दिनांक 23.11.2025 को संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना पर दौराने चैकिंग न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से क्रमशः 02 संदिग्ध सुमित चौहान व अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक को दबोचकर उनके कब्जे से मु0अ0सं0-459/25 एवं मु0अ0सं0- 462/25 से सम्बन्धित चुराई गई दोनों पल्सर मोटर साइकिलों को बरामद किया गया।

दोनों संदिग्ध से की गई पूछताछ में पुलिस के सामने ये तथ्य आए कि आरोपी मास्टर-की की मदद से अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और चोरी की गाड़ियो को डिमांड आने पर इन्हें मुरादाबाद के रास्ते खटीमा होते हुये जंगल के रास्तो से नेपाल लेजा कर मंहगे दामों में बेचते थे। चैकिंग के दौरान बरामद दोनों पल्सर मोटरसाइकिलों को भी नेपाल ले जाया जा रहा था।

आरोपियो की निशांदेही पर ज्वालापुर से नहर पटरी स्थित एक खण्डहर पड़े भवन के अन्दर से 08 अन्य चोरी की मोटर साईकिले/स्कूटी बरामद की गई जिनमें कोतवाली रानीपुर, कोतवाली ज्वालापुर व थाना सिड़कुल क्षेत्र से चोरी किए गए दोपहिया वाहन भी शामिल हैं।

आरोपियों से पूछताछ में ये भी पता चला कि कुछ समय से नवोदय नगर मे अपने ताऊजी के लड़के के मकान पर रह रहा सुमित पहले भी चोरी में जेल गया है। आरोपियों ने रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई दो बुलेट मोटरसाइकिलों को नेपाल बार्डर पर छिपाने की बात भी स्वीकार की गई है जिसमें टीम को बताए गए स्थान पर रवाना किया गया है। अन्य बरामद हुयी मोटर साईकिल/स्कूटी की जानकारी की जा रही है।

पकड़े गए आरोपित-

1- सुमित चौहान पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम-अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष
2- अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी नालापार मोरीगेट थाना शहर कोतवाली जनपद रामपुर उ0प्र0 उम्र-48 वर्ष

बरामदगी-

1-मो0सा0 पल्सर नं0 UK 08 BF 8427- सम्बन्धित मु0अ0सं0 459/25 थाना रानीपुर
2- मो0सा0 पल्सर नं0 UK 04 P 7653- सम्बन्धित मु0अ0सं0 462/25 थाना रानीपुर
3- मो0सा0 स्पलेण्डर रजि0 नं0-UK17J 0197- सम्बन्धित मु0अ0सं0 465/25 थाना रानीपुर
4- स्कूटी एक्टिवा रजि0 नम्बर-UK08AP6368- सम्बन्धित मु0अ0सं0 464/25 थाना ज्वालापुर
5- मो0सा0 एचएफ डीलक्स नम्बर-UK08AB 9437- सम्बंधित मु0अ0सं0-590/25 थाना सिडकुल
6- स्कूटी HERO MAESTRO रजि0 नं0-UK 17 9539- धारा-35/106 B.N.S.S
7- मो0सा स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0-UP11CC5968— धारा-35/106 B.N.S.S
8- मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रजि0 नं0-UP-20-BK 2624 — धारा-35/106 B.N.S.S
9- मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर रजि0 नं0- UK 08 Y 9261- धारा-35/106 B.N.S.S
10- TVS XL-100 HD रंग काला रजि0 नं0-UP-20-BP 4208- धारा-35/106 B.N.S.S

पुलिस टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 विकास रावत (प्रभारी चौकी गैस प्लांट)
4- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
5- हे0का0 गोपीचन्द
6- का0 गम्भीर तोमर
7- का0 अर्जुन रावत
8- का0 दीप गौड
9- का0 अजय
10- का0 विवेक गुसांई
11- कानि0 सुमन डोबाल

सी0आई0यू0 टीम-

1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी
2- का0 वसीम
3- का0 हरवीर सिंह
4- का0 नरेन्द्र