फर्जी जमीन घोटाले में STF की बड़ी कारवाई, प्रवीण वाल्मीकि गैंग का गुर्गा भाजपा पार्षद समेत दो गिरफ्तार, भू माफियाओं में मचा हड़कंप

Listen to this article

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वीरवार को एसटीएफ ने फर्जी जमीन घोटाले में रुड़की से भाजपा पार्षद समेत दो को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार दोनों आरोपी जेल में बंद प्रवीण वाल्मीकि गैंग के गुर्गे बताएं जा रहे हैं, वहीं रुड़की में एसटीएफ की इस कार्रवाई से हरिद्वार में भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया। चर्चा है कि हरिद्वार में भी कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज बनाकर आश्रम अखाड़े की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने वाले भूमाफियाओं पर जल्द गाज गिर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर जमीन बेचने के आरोप में एसटीएफ ने भाजपा पार्षद मनीष बॉलर और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष बॉलर ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि और अपने साथियों के साथ मिलकर सुनहरा की एक महिला रेखा और उसके परिवार को धमकाकर उसकी जमीन पर कब्जा किया और फर्जी कागज़ात बनाकर करोड़ों की जमीन बेच डाली। जांच में सामने आया कि गिरोह ने फर्जी महिलाएं खड़ी कर रेखा बनवाया और फिर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर प्लॉट बेच दिए। कई मामलों में करोड़ों रुपये के सौदे हुए। एक रजिस्ट्री में तो खरीदारों को शक हुआ और उन्होंने चेक रोक दिए, जिससे ठगी का खुलासा हुआ। इसके अलावा भी कई जमीनें फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचे जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता रेखा और उसके परिवार को लगातार धमकाया जाता रहा है। साल 2018 में उसके देवर की हत्या और 2019 में भाई पर जानलेवा हमला भी किया गया। वहीं जमीनों की खरीद-फरोख्त के लिए फर्जी महिलाएं खड़ी कर दस्तावेज़ तैयार किए गए। इसी आधार पर एसटीएफ ने मनीष बॉलर समेत कई आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया है। वहीं मनीष बॉलर की गिरफ्तारी के बाद वाल्मीकि समाज के लोग देर रात तक गंगनहर कोतवाली के बाहर जमा रहे और आज सुबह नगर निगम कार्यालय के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सफाई व्यवस्था और यातायात बाधित रहा। सफाई नायक सनाति बिरला ने कहा कि सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह एक जनप्रतिनिधि को उठाकर ले जाना उचित नही है। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि सभी सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे नगर में सफाई व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को बाधित करने से इसका कोई हल नहीं निकलेगा। वहीं इस पूरे प्रकरण में पार्षद मनीष बॉलर से भाजपा ने पल्ला झाड़ते हुए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने मनीष बॉलर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का पत्र जारी किया है, पत्र में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने का हवाला दिया गया है।

error: Content is protected !!