गोपनीय विडियो बनाकर नगर निगम कर्मचारी से ब्लैकमेलिंग, 50 हजार रंगदारी लेते पत्रकार गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 31 जुलाई 2025। बीते मंगलवार को कोतवाली रूड़की पर राजीव भटनागर लिपिक नगर निगम रुड़की के द्वारा तहरीर दी गयी कि पत्रकार विकास कुमार खरे द्वारा नगर निगर कार्यालय में गोपनीय तरीके से लिपिक राजीव भटनागर की बनायी गयी विडियो के एवज में 20 लाख रूपये की मांग करने के सम्बन्ध मे शिकायत दी गई, जिस पर तत्काल थाना कोतवाली रूड़की पर मु0अ0सं0 264/25 धारा 308(2)/308(3) BNS दर्ज किया गया।

घटना का संज्ञान तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा लिया गया व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रूडकी के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव को तत्काल पुलिस टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वादी मुकदमा के साथ कोर अण्डर पास पर अभियुक्त के बताये स्थान पर पहुँचे लेकिन अभियुक्त ने तब तक अपना स्थान बदल चुका था कोई भी कोर कालेज अंडरपास पर नही मिला जिस पर वादी के द्वारा पुनः व्हाटसअप काँल की तो प्रतिवादी के द्वारा शान्तरशाह अण्डरपास पर बुलाया गया जिस पर वादी मुकदमा के साथ जाकर रंगे हाथ 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकडा ,अभियुक्त के कब्जे से वादी मुकदमा द्वारा दिये गये 50 हजार रूपये बरामद किए गए । अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई l

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

विकास कुमार खरे पुत्र स्व0 गोपाल निवासी पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार

बरामदगी
50000/ रूपये ।

पुलिस टीम
मनीभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी
उ0नि0 ध्वजवीर सिंह पंवार
उ0नि0 सूरत शर्मा,
हेकानि0 230 मेजर सिह
कानि0 1331 अनिल,
कानि0 656 प्रदीप भण्डारी

error: Content is protected !!